DHAR

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

Published

on


धार, एक फरवरी 2023/ उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जी डी वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग की देसी दुधारू पशुपालन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से गोपाल पुरस्कार योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु भारतीय उन्नत नस्ल की गाय का प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन 6 लीटर एवं उससे अधिक होना चाहिए। प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल निमाड़ी का औसत दैनिक दुग्ध उत्पादन 4 लीटर या उससे अधिक होना चाहिये। इच्छुक पशुपालक योजना के आवेदन पत्र निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 10 फरवरी है। प्रतियोगिता फरवरी माह के तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित की जायेगी । पशु के औसत दैनिक दुग्ध उत्पादन के जिला स्तरीय वरियता सूची तैयार कर सबसे अधिक दुग्ध उत्पादकता करने वाले गौवंशीय पशु पालको को पुरस्कृत किया जायेगा।

Trending