RATLAM

रतलाम मंडल के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा:डॉ अंबेडकर नगर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रतलाम मंडल के यात्रियों को मिलेगा लाभ

Published

on

रतलाम मंडल के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा:डॉ अंबेडकर नगर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रतलाम मंडल के यात्रियों को मिलेगा लाभ

ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्‍बेडकर नगर से बान्‍द्रा टर्मिनस के बीच स्‍पेशल ट्रेन के दो फेरे स्‍पेशल किराया के साथ चलाने जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 09326 डॉ. अम्‍बेडकर नगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 01 एवं 09 फरवरी, 2023 गुरुवार को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 20.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(21.20/21.25), देवास(22.10/22.12), उज्‍जैन( 23.15/23.30), नागदा( 00.15/00.17, शुक्रवार),रतलाम (00.55/01.00) एवं दाहोद (02.26/02.28) होते हुए शुक्रवार को 12.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09325 बान्‍द्रा टर्मिनस डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल 03 एवं 10 फरवरी, 2023 शुक्रवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(00.07/00.09, शनिवार), रतलाम(02.20/20.25), नागदा(03.13/03.15), उज्‍जैन( 04.30/04.35), देवास(05.15/05.17) एवं इंदौर(06.30/06.35) होते हुए शनिवार को 07.15 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुँचेगी।

इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Trending