RATLAM

रतलाम में कुत्तों के बच्चों से बर्बरता:रतलाम शहर में लगातार हो रही कुत्तों के पिल्लों को मारकर फेंकने की घटनाएं, पशु प्रेमियों ने उठाया मुद्दा

Published

on

रतलाम में कुत्तों के बच्चों से बर्बरता:रतलाम शहर में लगातार हो रही कुत्तों के पिल्लों को मारकर फेंकने की घटनाएं, पशु प्रेमियों ने उठाया मुद्दा

रतलाम~~~रतलाम में स्ट्रीट डॉग और उनके बच्चों से बर्बरता के कई मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं। जिसमें स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता और मार कर फेंक देने जैसी घटनाएं सामने आई है। ताजा मामला शहर के डोंगरे नगर क्षेत्र में सामने आया है । जहां कुत्ते के 8 बच्चों को मारकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। पशु प्रेमी आशा गुप्ता ने इस मामले को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उठाया । जिसके बाद पशु प्रेमियों ने इसकी शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने पर भी की लेकिन आवेदन पर कार्यवाही करने की बजाय थाना परिसर से ही स्ट्रीट डॉग के छोटे-छोटे बच्चों को लोडिंग वाहन में भरवा कर अज्ञात स्थान पर छुड़वा दिया गया। बेजुबान पशुओं पर हिंसा करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पशु प्रेमियों की टीम ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है।

दरअसल रतलाम शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर नगर निगम द्वारा बधियाकरण अभियान भी चलाया गया है। लेकिन शहर में डिस्ट्रिक्ट डॉग की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में कई लोग इन बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता भी कर रहे हैं। कई लोग कुत्तों के बच्चों को बोरे में भरकर छोड़ आते हैं। वहीं, कई लोग इन बर्बरता पूर्वक इनकी हत्या भी कर रहे हैं। पशु प्रेमियों ने डोंगरे नगर में मृत मिले 8 कुत्तों के बच्चों को लेकर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इतनी संख्या में कुत्तों के बच्चों का मरना प्राकृतिक नहीं हो सकता। इन्हें जहर देकर मारा गया है। शहर के पशु प्रेमी शंभू चौधरी ने बताया कि दीनदयाल नगर, डोंगरे नगर और गंगासागर कॉलोनी में भी स्ट्रीट डॉग और उनके बच्चों के साथ क्रूरता किए जाने की घटनाएं लगातार हुई है। इस मामले में शिकायत किए जाने पर अब तक कोई भी कार्रवाई पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की ओर से की गई है। डोंगरे नगर की घटना सामने आने के बाद जीव दया से जुड़े लोगों ने पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Trending