RATLAM

हाथ लगाते ही निकल रही गिट्टी, निर्माण में झोल, खुल गई पोल,

Published

on

हाथ लगाते ही निकल रही गिट्टी, निर्माण में झोल, खुल गई पोल,

रतलाम. ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री सड़क योजना में किस तरह की धांधली हो रही है, इसका उदाहरण सैलाना जनपद अंतर्गत बासिंद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत कांचला गांव में बन रही रोड है। करीब 6 लाख रुपए की लागत वाली 3 किमी की इस रोड पर गिट्टी के ऊपर ही डामर डाल दिया गया है।

बुधवार शाम को करीब 4 बजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा वहां पहुंचे। उन्होंने डामर वाली रोड पर हाथ लगाया तो गिट्टी निकलकर हाथ में आ गई। इसके बाद निर्माण करने वाली एजेंसी से बात की गई तो बताया गया कि पहली बार ठेका लिया है व दिन में रोड से ग्रामीण निकलते है तो रात में ही रोड का निर्माण कर दिया गया।

सरपंच ने की थी शिकायत -असल में यहां करीब 6 लाख रुपए की लागत से 3 किमी लंबी रोड का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत किया जा रहा है। कांचला गांव में बन रही इस योजना में सरपंच रतनलाल मुनिया ने ही पूरी गड़बड़ी की शिकायत की थी।

जांच जरूरी

शिकायत मिलने पर जांच करने गया था। शिकायत सही पाई गई है। जांच की रिपोर्ट सीईओ को दी जाएगी। आगे कार्रवाई उनको करवाना है।

– केशू भाई निनामा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत

Trending