दोपहर तक परेशान होते रहे, सिग्नल बंद किए तो राहत मिली
रतलाम. आखिरकार डाट की पुलिया के नीचे सडक़ निर्माण बुधवार की सुबह से शुरू हो गया। इसके पहले ही इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही रोकते हुए बेरिकेड्स लगा दिए। वाहन चालक वहां तक पहुंचने के बाद वापस लौटते रहे। सुबह करीब नौ बजे बाद से सैलाना बस स्टैंड और राम मंदिर क्षेत्र में वाहनों को डायवर्ट करके भेजा गया तो वहां यातायात की स्थिति बेहद खराब हो गई। बाद में सिग्नलों को बंद कर देने से कुछ राहत मिली और आवागमन थोड़ा सुगम हुआ।
12 दिन तक रहेगा बंद
डाट की पुलिया से न केवल रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों बल्कि इस क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों के रहवासियों का शहर से आना-जाना होता है। नौकरीपेशा लोग भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। 12 दिन तक इस पुलिया के रास्ते यातायात बंद होने से सारे वाहनों का दबाव सैलाना बस स्टैंड और राम मंदिर क्षेत्र पर होगा। रेलवे ने 12 फरवरी तक की इसकी समय सीमा तय की है।
सिग्नल बंद कर सुगम किया
सैलाना बस स्टैंड और दो बत्ती चौराहे पर सुबह साढ़े 11 बजे तक यातायात का काफी दबाव होन के बाद याताताय विभाग और सीएसपी ने इन्हें बंद करने का निर्णय किया। सिग्नल बंद होने के बाद लोगों की आवाजाही में थोड़ी आसानी होने से जाम की स्थिति बार-बार लगना खत्म हो गई।