रहवासियों की पीड़ा, आप ही बताओ कैसे पीएं यह गंदा पानी
रतलाम. शहर के तेजानगर के रहवासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। नलों से जो पानी सप्लाई हो रहा है वह साफ होना चाहिए लेकिन तेजानगर कालोनी में जो पानी नलों से सप्लाई किया जा रहा है वह मटमैला और गंदा पानी है जो पीने लायक नहीं है। रहवासियों के अनुसार सुबह के समय हुए पानी सप्लाई से जो पानी बर्तनों में भरा गया वह ममटमैला होने के साथ ही बदबूदार होने से पहले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में भी नलों से ऐसा ही पानी आया जो किसी भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता है।
सीवरेज का तो नहीं मिल रहा
तेजानगर ब्लाक नंबर दो के रहवासी मुकेश सोनी के अनुसार यह पानी ऐसा आ रहा है जैसे पेयजल पाइप लाइन से सीवरेज की लाइन कनेक्ट हो गई और उसका गंदा पानी नलों में आ रहा है। नलों से आ रहा यह पानी गंदा होने के साथ ही बदबूदार भी है। इससे निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि सीवरेज की लाइन से निकला गंदा पानी कहीं न कहीं पेयजल पाइप लाइन के लीकेज से अंदर प्रवेश करके नलों में आ रहा है। पानी का उपयोग पीने तो ठीक घर के कामों में भी वापरने में नहीं ले सकते हैं।