झाबुआ

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शिक्षको की समस्याओं के लिए एक दिन का सत्याग्रह करेगा

Published

on

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शिक्षको की समस्याओं के लिए एक दिन का सत्याग्रह करेगा
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 12 फरवरी 2023 को अंबेडकर पार्क झाबुआ में विशाल सत्याग्रह किया जायेगा सत्याग्रह में जिले के समस्त शिक्षक संवर्ग सहभागिता करेंगे सत्याग्रह प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक अंबेडकर पार्क झाबुआ में रहेगा 4:00 बजे अंबेडकर पार्क से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा।
ज्ञापन मुख्य बिन्दु रहेंगे।
2005 के पश्चात नियुक्त समक्ष शिक्षक संवर्ग को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ बिना किसी शर्त दिया जाए ।
30 से 35 वर्षों पर एक ही पद पर कार्यरत शिक्षकों को योग्यता एवं वेतनमान के अनुसार पदनाम दिया जाए
शिक्षको की नियुक्ति दिनांक को प्रथम‌ नियुक्ति मानते हुए क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाए ।
अतिथि शिक्षकों का मानदेय मे वृद्धी कर उन्हें नियमित किया जाए।
उक्त मांगों के संबंध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा सत्याग्रह के संबंध में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला ब्लाक तहसील पदाधिकारियों की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष लच्छीराम इंगले एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता की उपस्थिति में ऑनलाइन कार्य योजना तैयार की गई कार्य योजना में जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांचाल जिला सचिव अनिल कोठारी मोहनलाल राठौड़ मुख्य परामर्शदाता महेश जैन खुशाल सिंह चौहान, संजय धानक ,जयेश शर्मा ,विपिन बामनिया, मंगल सिंह पणदा, तेजेश जैन ,भारत सिंह चौहान ,मान सिंह बामनिया विजय जैन, कन्हैयालाल सोलंकी गुलसिंह भूरिया रमेश खपेड़, अनीता जाखड़ ,अन्य पदाधिकारी ने सहभागिता कर अधिक से अधिक संख्या मे सत्याग्रह मे उपस्थित होने के‌ लिए शिक्षको से संपर्क करने का निर्णय

Trending