RATLAM

जावरा क्षेत्र से सागवान की लकड़ी बरामद:वन विभाग की टीम ने घर का ताला तोड़कर की जब्त; तस्करी करने का अंदेशा

Published

on

जावरा क्षेत्र से सागवान की लकड़ी बरामद:वन विभाग की टीम ने घर का ताला तोड़कर की जब्त; तस्करी करने का अंदेशा

जावरा~~~वन विभाग की टीम ने जावरा क्षेत्र के सुखेड़ा में दबिश देकर एक घर में अवैध रूप से रखी सागवान लकड़ी जब्त की है। वन विभाग की दबिश का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। जब्त सागवान करीब दो लाख रुपए की बताई जा रही। 113 नग सागवान लकड़ी 2.103 घन मीटर है।

सैलाना वन परिक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर सुखेड़ा में दबिश के लिए भेजी थी। नंदकिशोर सुतार के घर से सागवान जब्त की गई है। नंदकिशोर को गिरफ्तार करके मुचलके पर छोड़ दिया, जबकि अवध सुतार मौके से भाग गया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वन विभाग ने इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है। इसमें अमले ने ताला तोड़कर अंदर रखी सागवान लकड़ी जब्त की। वन विभाग डिप्टी रेंजर कमलसिंह देवड़ा ने बताया कि सागवान संरक्षित वनोपज है। इसके परिवहन व भंडारण के लिए विधिवत अनुमति व लाइसेंस जरूरी होता है। नंदकिशोर व उसका भाई अवध ये लकड़ियां कहां से लाए थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही हैं।

कार्रवाई के लिए गठित टीम में शामिल वन विभाग के अधिकारी बाबूलाल मालवीय, कमलसिंह देवड़ा, शंकरलाल परमार, रघुवीरसिंह चुंडावत, शिवप्रतापसिंह शक्तावत, नंदकिशोर करमैया, लखनसिंह सिसौदिया, रवि शर्मा, पप्पूसिंह देवड़ा, राकेश डिंडोर, देवेंद्रसिंह, दशरथ वसुनिया, हरीशचंद्र भट्ट, बेनेडिक्ट एंथोनी, राजेंद्रसिंह गेहलोत, शंकरलाल, कुंदन राणा व धर्मवीर चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Trending