थांदला

भगवान विश्वकर्मा जी का अभिषेक कर निकली भव्य शोभा यात्रा

Published

on

थांदला (काकनवानी ). वत्सल आचार्य — पंचाल समाज के स्तिथ काकनवानी गांव में भगवान विश्वकर्मा मंदिर में समाजनो ने अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए बस स्टैंड से पुनः मंदिर पहुंची शोभा यात्रा ने बेंड बाजों की धुन पर समाजन झूमते हुए चल रहे थे समाजनों ने विशेष वेश के साथ साफे बांध रखे थे भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर भक्तो का ताता लगा दिखा सभी भक्तगण भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के लिए मंदिर पर भक्तो का आना जाना लगा रहा और भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा बग्गी पर सवार होकर बेंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली भक्तगण उत्साहित होकर दादा के जयकारों से झूमते गाते हुए नजर आए एवं बग्गी में सवार भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा में सभी भक्तो ने पूजा अर्चना की एवम नगर ने पुष्प वर्षा की एवम समस्त भक्तगण उपस्थित रहे । और भव्य जुलूस के पश्चात भगवान विश्वकर्मा जी की आरती कर महाप्रासादी का वितरण हुआ ।
माना जाता है की भगवान विश्वकर्मा जयंती 3 फरवरी यानी आज है. भगवान विश्वकर्मा को देवी-देवताओं का इंजीनियर कहा जाता है. ऐसा कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि का निर्माण किया था, लेकिन इसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने ही किया था. देवी-देवताओं के भवन, महल और रथ आदि के निर्माता भी स्वयं भगवान विश्वकर्मा ही हैं. क्या आप जानते हैं कि लंकापति रावण ने जिस सोने की लंका में सीता को कैद करके रखा था, वो भी विश्वकर्मा ने ही बनाई थी.।

Trending