DHAR

पिछडा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोजगार हेतु आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित

Published

on


धार, 03 फरवरी 2023/ सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 राज्य शासन एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत जापान में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इच्छुक युवाओ आवेदन 15 फरवरी तक जिला कार्यालय पर आमंत्रित किये जा रहे है। चयनित युवाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की माँग अनुसार विभिन्न ट्रेडस में 3 से 5 वर्ष के लिये आकर्षक रोजगार हेतु जापान भेजा जायेगा। जापान में केयर वर्कर जॉब रोल्स हेतु अधिक मांग को दृष्टिगत रखते हुए जिन युवक युवतियों एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा ए०एन०एम०/जी०एन० एम / बी०एस०सी०नर्सिंग/मैन्युफेक्चरिंग/एग्रीकल्चर/निर्माण पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एवं उक्त पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण युवाओं से आवेदन सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग धार से आवेदन प्राप्त कर आवेदन निर्धारित तिथि तक कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यालय में संपर्क तथा फोन नम्बर 07292-235204 / 99261-28850 पर प्राप्त किये जा सकते है ।

Trending