झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने 5 फरवरी से शुरू हो रही विकास यात्रा को लेकर बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

यात्रा के दौरान जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्य भी सम्पादित करे – कलेक्टर

बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देती कलेक्टर ।
उपस्थित अधिकारी ।

झाबुआ – राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 5 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डो में विकास यात्राओं का प्रदेश व्यापी आयोजन किया जाएगा। आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गये। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज इस संबंध में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, एसडीएम थादंला श्री तरूण कुमार जैन, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं जिला अधिकारी, विकास यात्रा के नोडल अधिकारी, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, बीईओ, बीआरसी एवं जनपद पंचायत के अधिकारी आदि उपस्थित थे , श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये है, कि यात्रा के दौरान जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्य भी सम्पादित करे जिला अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करे। 5 फरवरी को समस्त ग्राम पंचायतों में संत रविदास जयंती मनायी जायेगी। जिले के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डो का चिन्हानक कर लिया गया है। जहां से यह विकास यात्रा प्रारम्भ होगी। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर एवं जिले के विकास एवं निर्माण के उद्देश्य नये विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास की आधार शिला रखना है। विधानसभा क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नोडल अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसके आदेश जारी कर दिये गये है। पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी , विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की जा रही विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्म-निर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशिला रखना है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ‘समत्व‘ में विडियो क्रान्फं्रेस के माध्यम से विकास यात्रा के संबंध में निर्देश दिये गये। इसके पश्चात् माननीय प्रभारी मंत्रीजी के द्वारा जनप्रजिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में कि जाने वाली कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे ।

Trending