DHAR

समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 6 से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक किया जावेगा

Published

on


धार, तीन फरवरी 2023/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 6 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक किया जावेगा। किसान पंजीयन हेतु सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं के खोले गये 109 पंजीयन केन्द्र, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) निःशुल्क पंजीयन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर 50 रूपये राशि का भुगतान कर सशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे से पंजीयन कार्य करने हेतु आवेदन इच्छुक संचालनकर्ता को ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन आवश्यक दस्तावेज सहित ऑनलाईन दर्ज करना होगा। ऐसे पंजीयन केन्द्र का सत्यापन उपरांत ही किसान पंजीयन का कार्य किया जा सकेगा। नवीन व्यवस्था अंतर्गत किसानों के पंजीयन कार्य एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे के संचालक को ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन करना आवश्यक होगा।

Trending