RATLAM

संत रविदास जयन्ती पर आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय मेलों का आयोजन 5 फरवरी को

Published

on

संत रविदास जयन्ती पर आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय मेलों का आयोजन 5 फरवरी को

रतलाम 03 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयन्ती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेलों का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों पर 05 फरवरी को किया जाएगा। शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। मेले का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण किया जाएगा। आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा आदि का वितरण तथा कोरोना से बचाव हेतु आयुष रक्षा किट, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया जाएगा।

Trending