अलीराजपुर

अलीराजपुर – 5 से 25 फरवरी तक जिले में आयोजित होगी विकास यात्रा , विकास यात्रा सुशासन की विस्तार में नई दिशा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ।

अलीराजपुर – कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले में 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रा प्रारंभ किया जा रहा है। जिले में सुशासन के विस्तार की दिशा में एक प्रभावी कदम है। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को जोड़ने से जरूरतमंद लोगों का जीवन बेहतर होगा और शासन की कल्याणकारी मंशा का विस्तार भी होगा। संत रविदास जयंती 5 फरवरी को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरण किया जाएगा, साथ ही विकास यात्रा का भी शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर एवं जोबट के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से उक्त विकास यात्रा प्रारंभ होगी। विकास यात्रा में भ्रमण कर लोंगो को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ नशा मुक्ति, पेसा एक्ट आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा विकास यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान जन अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के साथ- साथ स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनवाडी केन्द्र, राशन की दुकान, सहकारी साख समितियों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्हें सुदृढ़ करने के लिये सुझाव भी देगी, बेटी बचाओं बेटी पढाओ, स्वच्छता श्रम दान आदि के बारे मे लोगों को जागरूक करेगी। विकास यात्रा में दोनों विधानसभाओं से विकास रथ 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक लगातार भ्रमण करेंगे एवं लोगो की समस्याओं के निराकरण करने के साथ-साथ लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी दिलाएगी। उन्होंने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ एक जिला एक उत्पाद हस्तशिल्प कला आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान जिले में अधोसंरचना विकास के लिये लगभग 10508 लाख रूपये राशि के कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा ।

Trending