झाबुआ 4 फरवरी 2023। शासन निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियो के ई-केवायसी व मोबाईल सीडिंग शत-प्रतिशत किये जाना है जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने वाले समस्त पात्र हितग्राहियो को सूचित किया जाता है कि समस्त हितग्राहियों के पी.ओ.एस. मशीन में आधार नम्बर दर्ज कराया जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन से ई-केवायसी तथा ओ.टी.पी. प्राप्त कर हितग्राही का मोबाईल सीडिंग कराया जाना अनिवार्य है।
अतः पात्रता पर्ची में सलंग्न सभी सदस्य आधार कार्ड उचित मूल्य दुकान पर ले जाकर ई-केवायसी तथा मोबाईल सीडिंग कराये ताकि हितग्राहियो को पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्राप्त हो सके।