झाबुआ 4 फरवरी 2023।जिले में माह जनवरी 2023 में कलेक्टर महोदय के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियो द्वारा अभियान के तहत उचित मूल्य दुकानों की जाँच की गई । कुल 92 उचित मूल्य दुकानो की विस्तृत जाँच की जाकर 16 दुकानों में अनियमितता पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के न्यायालय में प्रकरण दर्ज किये गये, जिसमें उचित मूल्य दुकानो के विक्रेता के विरुद्ध 76,995 आर्थिक दण्ड के अधिरोपित किया गया। जिले में 02 उचित मूल्य दुकान में गंभीर अनियमितता पाये जाने पर स्थानीय पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, शेष प्रकरण अनुविभागीय (राजस्व) न्यायालय में विचाराधीन है ।