RATLAM

विश्‍व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरूस्‍कृत किया गया

Published

on

विश्‍व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पुरूस्‍कृत किया गया

रतलाम / विश्‍व कैंसर दिवस पर कैंसर से बचाव की जानकारी हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील, सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. गोपाल यादव, रेडेयोथेरेपिस्‍ट डॉ. विपिन दुबे, रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य श्री गोविंद काकानी, श्री हेमंत राहोरी, म.प्र. कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्‍य श्री अशोक अग्रवाल, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद श्री खुशालसिंह पुरोहित, योग प्रशिक्षक आशा दुबे, श्रीमती सुजाता आप्‍टे, श्री अशोक मेहता, श्री आशीष चौरसिया, सरला वर्मा, श्री शरद शुक्‍ला, श्री लोकेश वैष्‍णव आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली जिला चिकित्‍सालय से प्रारंभ होकर आरोग्‍यम कॉलेज से नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक से लोकेन्‍द्र टॉकीज होक‍र जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली में आरोग्‍यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों एवं श्री अशोक अग्रवाल ने तंबाकूयुक्‍त पदार्थ छोडने का अनुरोध किया। विद्यार्थी कैंसर के तीन यार बीडी सिगरेट और सिगार, जिंदगी चुनों तम्‍बाकू नहीं, खाना निगलने में हो व्‍यवधान, शीघ्र जांच संपूर्ण निदान के नारे एवं तख्तियां लेकर चल रहे थे। श्रीमती सुजाता आप्‍टे बताया कि समय पर जांच कराकर कैंसर से बचाव किया जा सकता है और सामान्‍य जीवन जी सकते हैं।

डॉ. गोपाल यादव सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट ने बताया कि वर्ष 2013 से कैंसर रोगियों के उपचार की निरंतर सेवाऐं जिला चिकित्‍सालय में प्रदान की जा रही है। जिले में कैंसर के 1700 मरीज पंजीकृत है जिनमें 2000 साइकल कीमोथेरेपी के लगाकर सेवाऐं प्रदान की जा रही है। डॉ. वि‍पिन दुबे ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए तंबाकूयुक्‍त पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए । नियमित दिनचर्या, स्‍वस्‍थ जीवनशैली, नियमित व्‍यायाम योगभ्‍यास आदि आचरण अपनाकर कैंसर से बचा जा सकता है। किंतु पूरा मुह खुलने में कठिनाई, खाना निगलने में व्‍यावधान अथवा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच कराना चाहिए ।

आरोग्‍यम कॉलेज के कैंसर से बचाव हेतु चित्रकला प्रतियोगिता में नेहा चौहान को प्रथम, हेमलता पाटीदार को द्वितीय तथा अनिशा शेल एवं फिजिया मंसूरी को संयुक्‍त रूप से तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रोत्‍साहन पुरूस्‍कार प्रदान किए गए। रैली के दौरान कुष्‍ठ से बचाव के लिए संकल्‍प भी लिया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्‍न अधिकारी कर्मचारी एवं श्री सचिन वर्मा, श्री अनस बेलिम, श्री वैभव पंडया, पुष्‍पा चौकीकर एवं समाजसेवीजन उपस्थित रहे

Trending