RATLAM

हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला में बैठक:राजपूत समाज महाशिवरात्रि और होली धूमधाम से मनाएगा

Published

on

हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला में बैठक:राजपूत समाज महाशिवरात्रि और होली धूमधाम से मनाएगा

रतलाम~~हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला में श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास एवं महिला मंडल की बैठक हुई। इसमें आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।महाशिवरात्रि पर जागनाथ महादेव मंदिर पर सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन शृंगार एवं 11 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा।होली पर 8 मार्च को समाज की सजातीय गैर निकाली जाएगी। 22 अप्रैल अक्षय तृतीया पर राजपूत समाज का सामूहिक विवाह समारोह राजपूत धर्मशाला हाथीखाना पर होगा।20 मई से 22 मई तक संगठन का 63वां वार्षिक उत्सव महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला जन्म जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। 20 मई को बच्चों की खेलकूद स्पर्धा एवं अन्य स्पर्धाएं होंगी।21 मई को संगठन के वार्षिक बैठक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित हाेगा। 22 मई को महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला जयंती पर विशाल शाैर्य यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में संगठन के पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में समाजजन माैजूद थे।

Trending