RATLAM

चेतन्य रथयात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत:चेतन्य रथयात्रा निकाली लोगों ने किया साक्षात्कार

Published

on

चेतन्य रथयात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत:चेतन्य रथयात्रा निकाली लोगों ने किया साक्षात्कार

जावरा~~सहज योग प्रणेता निर्मलादेवी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही सहज योग चेतन्य रथयात्रा यहां पहुंची। अनुयायियों ने रथयात्रा का स्वागत किया। गुलशन गार्डन चौराहे पर आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम हुआ। 20 से 25 बालिकाओं ने साक्षात्कार किया। रथयात्रा वाहन रैली के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरी। जगह-जगह स्वागत हुआ।

रथयात्रा का समापन पिपलौदा रोड स्थित सहज योग ध्यान केंद्र पर हुआ। यात्रा में दिल्ली, बड़वानी, रतलाम से सहज योगी शामिल हुए। रतलाम भानपुरा चेतन्य रथ प्रभारी बृजराज, नगर समन्वयक विक्रम भाटी, सहज योगी अशोक राठौड़, भगवानदास बैरागी, भगवानदास चावला, दीपक सोलंकी, श्याम शर्मा, प्रतीक्षा राठौड़, रमा चौहान, दुर्गेश सोलंकी, अलका चावला आदि माैजूद थे।

सहज योग ध्यान केंद्र के समन्वयक विक्रम भाटी ने बताया पिपलौदा रोड स्थित रिसोर्ट के समीप केंद्र संचालित है। प्रति रविवार को नि:शुल्क ध्यान केंद्र सुबह 10.30 से 11.30 बजे और नए साधक सुबह 11.30 बजे बाद ध्यान सीखने के लिए आ सकते हैं।

Trending