थांदला (वत्सल आचार्य) संत रविदास जयंती 2023 माघ पूर्णिमा रविवार पड़ रहा है। संत रविदास के लाखों अनुयायी हैं, जिनकी उन पर अटूट आस्था है। इनमें 1398 ई. में जन्मे संत रविदास से जुड़ीं कई कहानियां प्रचलित हैं, जिनके कारण कई आस्थावान लोग उन्हें चमत्कारी संत और ईश्वर का अवतार मानते हैं। 5 फरवरी को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आइये बताते हैंइसी प्रकार की आस्था थांदला मैं देखी गई संत श्री रविदास के फोटो पर माला अर्पण करते हुए कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया तथा जुलूस को बढ़ाते हुए झांकी एवं बैंड द्वारा थांदला नगर मैं धूमधाम से भ्रमण कर संत श्री रविदास जी की जयंती को मनाया गया लोक प्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पांडा एवं पंकज जागीरदार उपाध्यक्ष वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद जगदीश प्रजापत एवं जितेन राठौड़ ,राजू धानक जितेंद्र धामन एवम अनुसूचित जाति के अध्यक्ष गोलू फतरोड यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया एवम विश्वास सोनी शांतिलाल सोलंकी समाज के वरिष्ठ बाबूलाल मैंहसन ,मोहनलाल मोहनलाल डामेशा ,भैरू भाई धमनियां ,बाबूलाल धमनियां विपिन बामणिया ,ेमराज सोनार्थी ,मनीष वाघेला ,निलेश यादव ,राहुल वाघेला आदि समाज गण उपस्थित हुए की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन कियां।