RATLAM

मंगलवार को होगा राठौड़ समाज की जगन्नाथ स्वामी जी एवं जनजागृति यात्रा का रतलाम आगमन

Published

on

मंगलवार को होगा राठौड़ समाज की जगन्नाथ स्वामी जी एवं जनजागृति यात्रा का रतलाम आगमन
रतलाम। राठौड़ समाज की जनजागृति जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा मंगलवार 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे नगर प्रवेश करेगी। रथयात्रा का स्वागत राठौड़ समाज के बंधुओं के साथ नगर के धर्मप्रेमियों द्वारा किया जाएगा, तत्पश्चात वाहन यात्रा के रूप में अलकापुरी चौराहा से प्रारंभ होकर रतलाम शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करेगी। यह रथ यात्रा राठौर बंधुओं के जन जागरण एवं सामाजिक सद्भाव हेतु निकाली जा रही है। रतलाम नगर में इस जन जागरण रथ यात्रा का मार्ग अलकापुरी से प्रारंभ होकर राम मंदिर चौराहा, सैलाना बस स्टेंड, शहर सराय, धानमंडी, श्री गोपाल मंदिर, हरदेव लाला की पीपली, तोपखाना, गणेश देवरी से श्री चार भुजानाथ मंदिर पर समापन होगी। राठौड़ समाज एवं आयोजक मंडल ने सभी समाज बंधुओं एवं शहर की धर्मप्रेमी जनता से विनम्र निवेदन है कि अधिकाधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान कर जन जागरण रथ यात्रा को सफल बनाये। समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने वाहनों से दिनांक मंगलवार 7 तारीख को दोपहर 2 बजे पूर्व अलकापुरी के चौराहा पर रथयात्रा के स्वागत के लिए पहुँचे।
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भ्रमण कर रही इस रथयात्रा का शुभारंभ 17 अपैल 2022 को होकर राठौड़ साहू समाज के 5 लाख बंधुओं की उपस्थिति में 19 मार्च 2023 को जम्बूरी मैदान भोपाल पर एक महाकुंभ के रूप में समापन होगा। रतलाम नगर प्रवेश पश्चात यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर, राठौड़ कचौरी सेंटर, सैलाना बस स्टेंड अशोक साइकिल सर्विस, मनोज ट्रेडर्स, राजेंद्र जी राठौर, महेंद्र जी चौहान, श्री गोपाल मंदिर, प्रभु जी एवं नाना सेठ, तोपखाना गोपाल जी पतरा वाला आदि स्थानों एवं निवास स्थानों पर भव्य स्वागत किया जावेगा। शाम 4 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर पर महिला मंडल द्वारा स्वागत पूजन किया जाएगा। शोभा यात्रा समापन पर यात्रा की जगन्नाथ पालकी की पूजन किया जाएगा। रथयात्रा का रात्रि विश्राम रतलाम रहेगा तथा अगले दिन प्रातः यात्रा झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी।

Trending