झाबुआ

गृह गांव उमरकोट में सांसद डामोर ने सांसद निधि से रामा व पेटलावद ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों को वितरण किये पानी के टैंकर

Published

on

(उमरकोट में सांसद को फलों से तोला)


झकनावदा (राजेश काॅसवा):-ग्राम पंचायत उमरकोट में टैंकर वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद डामोर का स्वागत ग्राम पंचायत उमरकोट की प्रथम नागरिक सरपंच निर्मला गजराजसिंह डामोर द्वारा किया गया उसके पश्चात समाजसेवी एवं सांसद प्रतिनिधि गजराजसिंह डामोर द्वारा टैंकर वितरण कार्यक्रम में पधारे सांसद डामोर एवं अतिथियों का स्वागत किया गया एवं स्वागत उद्बोधन दिया गया एवं समाजसेवी गजराजसिंह डामोर के नेतृत्व में रामा व पेटलावद ब्लॉक के सरपंचों के साथ मिलकर सांसद डामोर का 51 किलो की पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में पधारे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी,रामा मण्डल के अध्यक्ष किशन भूरिया सदावा,जनपद पंचायत पेटलावद के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, रायपुरिया मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश जी राठौर सेमरोड,भाजपा के पूर्व कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेश (भूरु) चौहान,झाबुआ नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद पपीश पानेरी,आईटी सेल के जिला संयोजक अर्पित कटकानी, भाजपा के नेता भूपेश सिंगोड और समस्त अतिथियो का पुष्प मालाओ से स्वागत रामा व पेटलावद ब्लॉक के सरपंचों के द्वारा किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने संबोधित किया एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी उसके पश्चात सांसद डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा की ग्रीष्म रितु की शुरुआत होने वाली है उसके पहले ही हमारी कई ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या है उसको देखते हुए आज मेरे द्वारा सांसद निधि से रामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पालेडी,उमरकोट, दुधी, देवली, आम्बा माछलिया, झिरी,अमलीपाड़ा,गोपालपुरा एंव पेटलावद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुम्भाखेड़ी,टोड़ी,पिठड़ी को सांसद निधि से टैंकर दिए जा रहे हैं शेष रही झकनावदा क्षेत्र की 10 पंचायतों की घोषणा करते हुए सांसद डामोर ने कहा कि जल्द 20 तारीख तक टैंकर दिए जाएंगे एवं सांसद निधि से 3-3 लाख रूपये का एक-एक निर्माण कार्य भी ग्राम पंचायतों को जल्द दिया जाएगा उसके साथ ही सांसद डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष के केंद्र सरकार के बजट में दाहोद इंदौर रेल परियोजना के लिए 440 करोड़ रूपयो का प्रावधान किया गया है जिससे कि हमारे क्षेत्र से निकलने वाली रेल लाइन का काम तीव्र गति से चालू हो जाएगा एवं उसके साथ एक खुशी की बात है कि उसका एक स्टॉपेज हमारे ग्राम उमरकोट में भी रहेगा। हमारे क्षेत्र में वर्षों से अजयपाल,आम्बाखोदरा, कल्लूखोदरी एवं काला मवडा जैसे सिंचाई तालाबो की मांग चली आ रही है इन तालाबो का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर उनकी स्वीकृति करवाई जाएगी जिससे कि क्षेत्र में सिंचाई तालाब के निर्माण होने से हमारे क्षेत्र किसानों के चेहरों पर खुशी छा जाएगी एवं क्षेत्र में हरित क्रांति आएगी एवं सांसद डामोर ने कहा कि अभी दत्तीगांव फाटा से लगाकर उमरकोट, पालेड़ी होते हुए तारखेड़ी-बोलासा से रायपुरिया तक डबल पट्टी रोड स्वीकृत हो गया है यह रोड भी जल्द डबल पट्टी बन जाएगा जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा जिससे भी आवागमन के संसाधनों में सुलभता होगी एवं क्षेत्र के बचे शेष रोड उमरकोट से गुलरपाड़ा पहुंच मार्ग,बिजोरी से कुम्भाखेड़ी पहुंच मार्ग, बीडपाडा से झकनावदा होते हुए बोलासा तक डबल पट्टी पहुंच मार्ग एवं झकनावदा से तारखेड़ी पहुँच मार्ग इन सभी रोडो को भी जल्द से जल्द मेरे द्वारा स्वीकृत करवाया जाएगा एवं कार्यक्रम में आए कुम्भाखेड़ी क्षेत्र एवं आसपास क्षैत्र से आए ग्रामीणों द्वारा नर्मदा जी का पानी लाने की मांग भी सांसद महोदय से की जिस पर सांसद महोदय ने आश्वस्त किया है कि मैं पूरी तरीके से प्रयासरत हूं कि माॅ नर्मदा जी का भी पानी पूरे क्षेत्र को मिले।

सांसद डामोर को फलों से तोला

गृह गांव उमरकोट में सांसद गुमानसिंह डामोर को तेजाजी मंदिर पर तेजाजी मंदिर के पंण्डे बाबजी एवं गांव के चौधरी शंकरलाल चौधरी द्वारा मंदिर प्रांगण में सांसद डामोर को फलों से तौला गया एवं फलों को वितरण किया।इस अवसर पर समाजसेवी एवं सांसद प्रतिनिधि गजराजसिंह डामोर, समाजसेवी राजेंद्रसिंह कुशवाह,ग्राम पंचायत उमरकोट की सरपंच श्री मती निर्मला गजराजसिंह डामोर,उपसरपंच श्रीमती सपना राठौर,रोजगार सहायक सचिव रतनसिंह वास्केल, सहायक वसूली कर्मचारी मनोज राठौर, चंपाबाई पलासिया, गुलसिंह भगत, गुमानसिंह डोडियार, मोहनअरड, अनसिंग डामोर एवं रामा एवं पेटलावद ब्लॉक के सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता भूपेश सिंगोड और ने किया एवं कार्यक्रम का आभार सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने माना।

Trending