RATLAM

जन संपर्क के आईने से–कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सरवन में विकास यात्रा में सम्मिलित हुए मौके पर 286 शिकायतों का निराकरण किया गया~~7 फरवरी को जिले के 54 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्रा~~ग्राम पंचायत बिबडोद में विकासएवं कलश यात्रा निकाली गई~~खुशियों की दास्तां – नरसिंग निनामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला मकान का स्वीकृति पत्र~~आदिवासी पूनाजी को मिली खेत तालाब की सौगात

Published

on

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सरवन में विकास यात्रा में सम्मिलित हुए

मौके पर 286 शिकायतों का निराकरण किया गया

रतलाम 06 फरवरी 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास यात्रा सैलाना जनपद के सरवन ग्राम पहुँची। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, आमजनों के साथ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।

विकास यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर लगभग 286 शिकायतें सुनीं और मौके पर उनका निराकरण किया गया। स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उपस्थित नागरिकों ने योजनाओं का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया। विकास यात्रा 7 फरवरी को सालरापाडा, कोलपुरा, कुंडा और गराड सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी।

7 फरवरी को जिले के 54 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्रा

रतलाम 06 फरवरी 2023/ 7 फरवरी को जिले के 54 ग्रामों में विकास यात्रा निकाली जाएगी। निर्धारित रुट के अनुसार रतलाम जिले रतलाम ग्रामीण में राजपुरा, धबाईपाडा, धोलावड, सावलिया रुण्डी, सागोद, कनेरी, घोडाखेडा, लखनगढ, बोरदा, मोरवानी, दन्तोडा, लालगुवाडी, चंवरा, सांवरियाखेडा, विकासखण्ड बाजना के ग्राम मनासा, तेलवी नाका, छावनी झोर्डिया, मालदाखेडी, बटपडी, खेरियापाडा, राजापुरा माताजी, देवीपाडा, पाडलिया घाटा, तलाईपाडा, विकासखण्ड पिपलौदा के ग्राम सरसाना, गणेशगंज, कमलाखेडा, खेडावदा चाचरी, बडौदा, विकासखण्ड आलोट के ग्राम शिशाखेडी, लोगनी, हनुमंतिया, पिपलिया पीथा, पिपलिया सिसौदिया, पिपलिया मारु, नारायणी, मल्हारगढ, अरन्या आलोट, जलोदिया, मुंज, आक्या आलोट, ताजली, बर्डिया राठौर, नारायणगढ, विकासखण्ड जावरा के ग्राम पिपल्यासीर, कांकरवा, तरासिया, नेतावली, रिछागुर्जर, रोला, सुजानपुरा, मोरिया, किलगारी, रणायरा देवास में यात्राएं निकाली जाएंगी।

जिले में 10, 11 तथा 13 फरवरी को आयोजित होगा अन्न उत्सव

रतलाम 06 फरवरी 2023/ जिले में 10, 11 तथा 13 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 तथा 13 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। अन्न उत्सव में माह जनवरी के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा माह फरवरी का नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

श्री चौधरी ने हितग्राहियों से आह्नान किया है कि यदि उनके द्वारा ई-केवायसी एवं मोबाईल सीडिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रुप से करवा लें ताकि भविष्य में उनके मोबाईल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री ली गई है, उसकी सूचना भी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु खाद्य संचालनालय भोपाल से श्री डी.एस. कटारे क्षेत्रीय प्रबंधक उज्जैन को नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा भी जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई, समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु किसान पंजीयन प्रारम्भ

रतलाम 06 फरवरी 2023/ जिले में गेहूं के उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य पर पंजीयन आरम्भ हो चुके हैं। जिले के किसान 6 फरवरी से 28 फरवरी तक पंजीयन करवा सकते हैं। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाने के लिए किसानों के स्वयं के मोबाइल में सुविधा दी गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर पंजीयन हेतु किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों, विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों पर फसल का पंजीयन निःशुल्क करवा सकेंगे। वहीं सशुल्क पंजीयन के लिए किसान एम.पी. आनलाईन, कियोस्क पर काम सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे से पंजीयन करवा सकते हैं।

एम.पी. आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व सक्षम प्राधिकारी से रिधिवत् आथोराइजेशन प्राप्त करना होगा। पंजीयन के लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं राशि के सम्बन्ध में आवश्यक बैनर लगाना पडेगा। साथ ही किसानों को पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार व अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।

आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 06 फरवरी 2023/ परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है।

प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बैरागी ने बताया कि परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1 पद तथा आंगनवाडी सहायिका के 5 पदों हेतु 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्थानीय उम्मीदवार 21 फरवरी तक अपने आवेदन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण नृसिंह वाटिका लक्कडपीठा रतलाम में जमा कर सकते हैं। रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत ग्राम संदला में कार्यकर्ता, भाटी बडौदिया 02, लुनेरा 02, बम्बोरी 01, जेतपाडा तथा चिकलिया में आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों हेतु भर्ती की जाना है।

ग्राम पंचायत बिबडोद में विकासएवं कलश यात्रा निकाली गई

रतलाम 06 फरवरी 2023/ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मध्यप्रदेश में विकास यात्रा का आयोजन चल रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बिबड़ोद में श्री सुरेश गुर्जर यात्रा प्रभारी एवं श्री विकास पारगी सह प्रभारी, श्री पहलाद के नेतृत्व में विकास यात्रा का स्वागत, सम्मान किया गया।

ग्रामवासियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। पंचायत भवन पर माता सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया गया। सरपंच श्री अंबाराम मईड़ा, उप सरपंच श्री राकेश गुर्जर, पंच श्री मुकेश सेन, श्री जितेन्द्र गुर्जर, श्रीमती श्यामूबाई भाभर, श्रीमती शारदाबाई लोधा, श्रीमती भूलीबाई मावी, श्री लालू नायक, श्री धर्मेंद्र अमलियार, श्री गोवर्धन पटेल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कन्या पूजन और मध्यदेश गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में श्री सोनू गुर्जर एवं माध्यमिक विद्यालय की श्रीमती अंजलि दीक्षित द्वारा प्रस्तुति की गई। छात्रा सलोनी मकवाना एवं छात्रा रुकमणी गुर्जर द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

श्री कमलेश पापरीवाल द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना एवं यात्रा का उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक श्री विक्रम वाघेला, कुमारी सोनू गुर्जरएवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भगवंता सेन का सम्मान किया गया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत जनसेवा अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राही को लाभ वितरित किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रामपाल करजरे, श्री कालू अटेला, श्री हरीश पाटीदार, श्री विनोद पाटीदार, श्री मुकेश पाटीदार, श्री विजय लोधा, श्री कालू निनामा, श्री जगदीश लोधा, श्री राजाराम गुर्जर, श्री शंभूलाल गुर्जर, श्री केसुराम भाभर, श्री शंभूलाल परमार, श्री भगवान परमार, श्री घनश्याम कौशल, श्री दशरथ कौशल, श्री बंटी लोधा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन श्री धन्नालाल फूलोरिया एवं पंचायत सचिव श्री दिलीप पाटीदार द्वारा किया गया। आभार श्री सुरेश गुर्जर एवं श्री अंबाराम मईडा ने माना।

खुशियों की दास्तां –

नरसिंग निनामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला मकान का स्वीकृति पत्र

रतलाम 06 फरवरी 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। नरसिंग निनामा के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। नरसिंग निनामा रतलाम जिले के ग्राम पिपलीपाडा के रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। जिसकी मदद से वे जल्द ही पक्का मकान बनाने वाल्ो हैं। नरसिंग ने बताया कि कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। वे पहले कच्चे मकान में रहते थे, बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। विकास यात्रा के दौरान इन्हें पक्के मकान का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। इसको पाकर यह बहुत खुश हैं।

खुशियों की दास्तां –

विकास यात्रा के जरिए हुआ नक्शा सुधार का कार्य

रतलाम 06 फरवरी 2023/ जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा में हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। ग्राम पलसोडी में शंकरलाल गुर्जर की समस्या का निराकरण विकास यात्रा के दौरान हुआ।

ग्राम पलसोडी निवासी शंकरलाल गुर्जर ने बताया कि वे काफी दिनों से अपनी भूमि के नक्शे को सुधरवाना चाहते थे परन्तु उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा था। इसी बीच रविवार को उसके ग्राम में विकास यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थ्ो। इसी दौरान शंकरलाल ने अधिकारियों को नक्शे की समस्या से अवगत कराया जिस पर ग्राम के पटवारी द्वारा तत्काल उसकी समस्या का समाधान करते हुए उसके नक्शे में सुधार किया। नक्शे में सुधार होने पर शंकरलाल ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

खुशियों की दास्तां –

आदिवासी पूनाजी को मिली खेत तालाब की सौगात

रतलाम 06 फरवरी 2023/ जिले के आदिवासी बाहुल्य बाजना विकासखंड के ग्राम उमरिया के रहने वाले आदिवासी किसान पुनाजी जी को खेत तालाब की सौगात मिली है। पूनाजी को खेत तालाब निर्माण के लिए शासन द्वारा 94 हजार रुपए की राशि दी गई है जिससे उसने अपनी एक बीघा भूमि में खेत तालाब बना लिया है। अब पूनाजी अपनी फसलों को खुशी-खुशी सींच रहा है।

खुशियों की दास्तां –

टीना मोरी को पीएम स्वनिधि का सहारा मिला

रतलाम 06 फरवरी 2023/ जिले में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, मध्यम, कमजोर व्यक्तियों लगभग हर स्थान शहर गांव कस्बों में लाभ मिल रहा है। रतलाम शहर के ईश्वर नगर की रहने वाली सब्जी व्यवसाई टीना मोरी को पीएम स्व निधि योजना का लाभ मिला है। उनको सब्जी व्यवसाय को उन्नत करने के लिए 10 हजार रुपए ऋण राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिससे उनकी सब्जी की दुकान चल निकली है। वे शासन को धन्यवाद देती हैं। उनका मोबाइल नंबर 90090 04643 है।

Trending