RATLAM

कपिल वसुनिया को मिली टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से मदद

Published

on



रतलाम 07 फरवरी 2023/ जिले में संचालित विकास यात्रा हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है। 7 फरवरी को रतलाम जिले के बाजना विकासखंड के राजापुरा माताजी में विकास यात्रा कपिल वसुनिया के लिए सौगात साबित हुई।

राजापुरा माताजी में विकास यात्रा आयोजन के दौरान सभा में अतिथियों के हाथों कपिल वसुनिया को टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 1 लाख रूपए की ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई। जनजातीय वर्ग के कपिल वसुनिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे थे। उनकी योजना से उसको 1 लाख रूपए की बड़ी ऋण सहायता मिल गई जो उसके जैसे गरीब, कमजोर आर्थिक परिस्थिति के व्यक्ति के लिए एक सौगात है। कपिल का कहना है कि योजना के तहत मिली राशि से अब वह अपने परिवार के लिए किराना की दुकान संचालित करेगा।

Trending