धार, 7 फरवरी 2023/ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड तिरला द्वारा आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर तिरला में मंगलवार को नारी अधिकार केंद्र का शुभारंभ विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेडा, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजीव यादव, जनपद अध्यक्ष श्री सीताराम सिंगार, डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण विकास खंड प्रबन्धक राकेश सिंह तोमर द्वारा दिया गया ,आजीविका मिशन के बारे में जानकारी श्रीमती स्वाति जैन एवं नारी अधिकार केंद्र के संबंध में श्रीमती रजत शर्मा द्वारा जानकारी दी गई एवं समूह की दीदियों द्वारा अपने समूह से प्राप्त लाभ से संबंधित अनुभव के बारे में मंच से बताया गया ।साथ ही मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक सलकनपुर एवं तिरला के माध्यम से कुल 30 लाख 80 हजार रूपए का वितरण समूह की दीदियों को किया गया ।