RATLAM

विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर-शहर में मिल रही विकास और निर्माण की सौगात

Published

on

विकास यात्रा के दौरान गांव-गांवशहर-शहर में मिल रही विकास और निर्माण की सौगात

रतलाम रतलाम जिले में संचालित की जा रही विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर-शहर में विकास और निर्माण कार्यों की सौगात मिल रही है।

7 फरवरी को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के गांव सांवरियारुंडी में विकास यात्रा के दौरान 5 लाख रुपए लागत के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। साढे 3 लाख के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन, 27 लाख 97 हजार लागत का तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जनपद पंचायत रतलाम की अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपालसिंह करजरे तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के हरथली में विकास यात्रा के दौरान दो लाडली लक्ष्मी को लाभ मिला। 8 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड मिले, 4 हितग्राहियों को भवन का निर्माण योजना का लाभ मिला। 4 किसानों को क्रेडिट कार्ड मिले।

Trending