झाबुआ

हनुमान टेकरी पर लोक निर्माण एवं पयार्वरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया पौधारोपण

Published

on

झाबुआ झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

हनुमान टेकरी के सर्वांगिण विकास हेतु हर संभव मद्द करने का दिया आशवासन……..
झाबुआ। मप्र शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने 15 जुलाई, सोमवार को अपने झाबुआ आगमन के दौरान दोपहर में श्री संकट मोचन हनुमान टेकरी पहुंचकर यहां पौधारोपण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा के साथ विशेष रूप से पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार भी उपस्थित थी।
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी के मीडि़या प्रभारी पुष्पेन्द्र नीमा ने बताया कि लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री वर्मा सोमवार दोपहर 2.30 बजे हनुमान टेकरी पर पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण हेतु समिति के विशेष आग्रह पर पहुंचे। उनके साथ इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, मनोहरलाल भंडारी, पेटलावद विधायक वालसिह मेड़ा, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, आशिष भूरिया, गौरव सक्सैना आदि भी मौजूद थे।
हर संभव प्रयास किए जाएंगे
पौधारोपण पश्चात् समिति ने मंत्री एवं पधारे सभी अतिथियों का पुष्पामाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में हनुमान टेकरी के सर्वांगीण विकास में उनकी ओर से हर संभव मद्द करने की बात कहीं। मंत्री एवं अतिथियों का स्वागत हनुमान टेकरी समिति के पुरूष एवं महिला मंडल ने अलग-अलग पुष्पमालाओं एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। साथ ही समिति की ओर से सज्जनसिंह वर्मा को जिले की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप आदिवासी कलाकृति भेंट की गई।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अरूण भावसार, संयोजक प्रेमअदीबसिंह पंवार, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, पवेन्द्रसिंह चौहान, श्यामसुंदर शर्मा, प्रकाश धाकड़, बीके सिकरवार, सुरेन्द्र द्विवेदी, मनीष सोनी, ओमप्रकाश प्रजापति, प्रतापसिंह सिक्का, तरूण बैरागी एवं महिला मंडल से श्रीमती नीता भावसार, पुष्पा नीमा, माया बैरागी, लेखा बैरागी, रेखा धाकड़, शीतल जादौन, ऋतु सोडानी, देवकन्या सोनगरा, सविता प्रजापति, सुनिता राठौर, आरती चौहान आदि उपस्थित थी।

फोटो 004 -ः हनुमान टेकरी परिसर में पौधारोपण करते मप्र शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा तथा अन्यजन।

फोटो 005 -ः लोक निर्माण मंत्री श्री वर्मा को जिले की आदिवासी संस्कृति भेंट करते हनुमान टेकरी सेवा समिति के पदाधिकारीगण।

Click to comment

Trending