RATLAM

खेलो इंडिया गेम्स में रतलाम की तेजस्वी:2 महीने की वेटलिफ्टिंग प्रैक्टिस से पाया नौवां स्थान, खेलो इंडिया गेम्स में सबसे कम उम्र की वेटलिफ्टर बनी तेजस्वी

Published

on

खेलो इंडिया गेम्स में रतलाम की तेजस्वी:2 महीने की वेटलिफ्टिंग प्रैक्टिस से पाया नौवां स्थान, खेलो इंडिया गेम्स में सबसे कम उम्र की वेटलिफ्टर बनी तेजस्वी

रतलाम~~मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स में रतलाम की 13 वर्षीय बेटी ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रतलाम की तेजस्वी प्रजापति ने 49 किलोग्राम वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लेकर नौवां स्थान हासिल किया है। इस स्पर्धा में असम की वेटलिफ्टर ने गोल्ड मेडल जीता है लेकिन महज 13 वर्ष की उम्र में रतलाम की तेजस्वी ने वेटलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रतलाम का नाम प्रदेश में रोशन किया है। तेजस्वी का चयन खेलो इण्डिया गेम्स की रैंकिंग स्पर्धा के लिए भी हुआ है । खासबात यह है कि खेलो इंडिया गेम्स जैसी राष्ट्रीय स्पर्धा में रतलाम जैसे छोटे शहर से पहली बार किसी वेटलिफ्टर खिलाड़ी ने भाग लिया है। तेजस्वी भले ही इस स्पर्धा में कोई पदक हासिल नहीं कर सकी लेकिन राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सबसे काम उम्र की तेजस्वी ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप में आठवां स्थान हासिल किया है।

तेजस्वी के पिता केशव प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह तेजस्वी को एथलेटिक्स की तैयारी के लिए नेहरू स्टेडियम लेकर जाया करते थे। जहां कुछ महीने पहले जिला खेल अधिकारी रूबीका दीवान ने तेजस्वी को वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग देना शुरू किया और महज 2 महीनों में ही तेजस्वि ने खेलो इंडिया गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। तेजस्वी ने इंदौर में आयोजित हुई स्पर्धा में आठवां स्थान हासिल किया। तेजस्वी की कोच रूबीका दीवान का मानना है कि महज 13 वर्ष की उम्र में इतनी बड़ी स्पर्धा में प्रदर्शन करना ही पदक जीतने के समान है। भविष्य में तेजस्वी जरूर वेटलिफ्टिंग के खेल में रतलाम और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

Trending