झाबुआ

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ पीली कोठी मे संस्था प्रबंधको की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

Published

on


झाबुआ निप्र- दिनांक 08.02.2023 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ पीली कोठी मे शाखा पर्यवेक्षको, संस्था प्रबंधको की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी बैठक को बैंक के महाप्रबंधक आर एस वसुनिया द्वारा अनेक विषयो पर समीक्षा की गयी। बैठक मे एंजेडा अनुसार विषयो पर विस्तृत समीक्षा की गयी अल्पावधि कृषि ऋणों की ड्यु/ओव्हर ड्यु, वसूली, अकृषि ऋणो की वसूली के जारी लक्ष्य अनुसार वसूली के निर्देष दिये गये। जिसमे वैधानिक कार्यवाही धारा 84-85, क्रिस योजना, लोक अदालत के माध्यम से सतत् संपर्क के माध्यम से वसूली पर प्रगति लाने के निर्देष दिये गये। वही इसी अवसर पर कृषको के गेहॅु उपार्जन के पंजीयन मे वृद्वि के भी निर्देष दिये गये। पीडीएस व्यवस्था मे नियंत्रण रखे उपभोक्ताओ को परेषानी न हो विकास यात्रा मे अपनी उपस्थिति सहभागिता उपलब्धियो के साथ हो। हितलाभ वितरण हो खाद बीज भंडारण वितरण निर्देषानुसार हो कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रगति लावे ट्रांजेक्षन बढाये विभिन्न योजनाओ मे ऋण राषि मे वृद्वि कर संस्था का व्यवसाय बढावे। पशुपालन/एम टी लोन/उपभोग ऋण कृषको को दिये जावे। अल्पावधि ऋण मे भी वृद्वि करना है तो सर्वे कर सूची देवे। आदि के निर्देष बैंक के महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी संस्थाप्रबंधको एवं पर्यवेक्षको को दिये गये।
इस अवसर पर बैंठक मे बैंक के महाप्रबध्ांक महोदय के साथ मीटिंग मे क्षैत्रीय अधिकारी श्री पी एस मुणिया, श्री एच ए के पाण्डेय, श्री हेमंत नीमा, श्री बी एस नायक, श्री रामचंद्र पालीवाल व समस्त फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहा।

Trending