अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चोहान ने विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम घोंघसा में पत्रताधारियो को स्वीकृति पत्रो का वितरण किया ।
अलीराजपुर – विकास यात्रा ग्राम घोंघसा पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में विषेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान उपस्थित हुईं। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र के विकास को गति मिल रही है। पिछडापन दूर होकर आर्थिक सम्पन्नता नजर आने लगी है। उन्होंने पेसा कानून के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने ग्रामीणों से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, सफाई रखने तथा नषा मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने नषे के कारण होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाष डालते हुए कहा बेहतर षिक्षण प्राप्त करते हुए परिवार, ग्राम और जिले का नाम रोषन करें। बच्चे आगे बढे। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सषक्त बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को नषा मुक्त जीवन का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विकास यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विकास यात्रा के तहत किये जा रहे भूमिपूजन, लोकार्पण, स्वीकृति पत्रों के वितरण संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा के ग्राम थोडसिंदी आगमन पर ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र पात्रताधारियों को वितरित किये गए। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पेसा समिति सदस्य, भाजपा जिलाध्क्ष श्री मकू परवाल सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे ।