झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं एसपी अगम जेन के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मेघनगर में शान्ती एवं विवाद निवारण समिति संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

झाबुआ – पुलिस थाना मेघनगर में शान्ती एवं विवाद निवारण समिति संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की।आपसी विवादों का निपटारा समिति के माध्यम से ग्रामों में ही निराकरण होगा। जिला प्रशासन, पुलिस एवं जिला पंचायत के सहयोग से पेसा एक्ट के तहत गठित ‘‘शांति एवं विवाद निवारण समिति‘‘ के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शासन के द्वारा लागू पेसा एक्ट के तहत् गठित ‘‘शांति एवं विवाद निवारण समिति‘‘ के अध्यक्ष एवं सदस्यों को दिनांक 08 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं जिला पंचायत के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज 9 फरवरी को पुलिस थाना मेघनगर में यह आयोजन किया गया था। जिले के समस्त थानों पर इस प्रशिक्षण को आयोजित कर थाना क्षैत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में गठित ‘‘शांति एवं विवाद निवारण समिति‘‘ के अध्यक्षों एवं सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस तारतम्य में दिनांक 08 फरवरी 2023 को जिले के थाना झाबुआ, रानापुर एवं थाना पेटलावद पर आयोजित प्रशिक्षण में करीबन 500-550 समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे तथा दिनांक 09 फरवरी .2023 को जिले के थाना मेघनगर, थांदला एवं कालीदेवी पर आयोजित प्रशिक्षण में करीबन 800-850 समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे एवं दिनांक 10 फरवरी 2023 को थाना काकनवानी, कल्याणपुरा एवं थाना रायपुरिया में प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों को निम्नलिखित बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया- समिति गठन के प्रावधान, समिति की कार्यप्रणाली-विवादो के निराकरण की पद्धति, किस तरह के मामलों का निराकरण/ निपटारा करेगें – पारम्परिक, घरेलू, पति – पत्नी संबंधी, भूमि संबंधी एवं समाज में व्याप्त रीति रिवाज संबंधी विवाद आदि, समिति द्वारा बैठकों के संचालन के संबंध में अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया, समिति द्वारा दिये गये निर्णयों पर अपील, ‘‘शांति एवं विवाद निवारण समिति‘‘ में पुलिस की भूमिका। प्रशिक्षण स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। समिति के सदस्यों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया और आव्हान किया कि गाॅव में छोटे-मोटे विवाद का निपटारा आपसी सहमती सामंजस्य से किया जाये। अनावश्य रूप से पुलिस थाना नही आना पड़े। जिससे व्यमंस्यता का वातावरण निर्मित न हो, स्वच्छ समाज स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार किया जा सके। इस दौरान एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Trending