अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चोहान द्धारा विकास यात्रा के दौरान ग्राम बडदला में ग्रामीणों की समस्याएं ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ।
कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं ।  


अलीराजपुर – विकास यात्रा ग्राम बडदला पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में विषेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गई तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगण को समस्याओं के निराकरण हेतु आवष्यक निर्देष दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान ने पेसा कानून के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने ग्रामीणों से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, सफाई रखने तथा नषा मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सषक्त बनने का आह्वान किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनीष भंवर ने ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विकास यात्रा के तहत किये जा रहे भूमिपूजन, लोकार्पण, स्वीकृति पत्रों के वितरण संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र पात्रताधारियों को वितरित किये गए। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती अनीता कलेष सहित बडी संख्या में बडी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Trending