अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चोहान द्धारा विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पत्रताधारियो को हितलाभ वितरण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ।
कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।


अलीराजपुर – विकास यात्रा ग्राम बेहडवा पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में विषेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, ग्राम पंचायत सरपंच श्री विश्राम चैगड विषेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने ग्रामीणों को विकास यात्रा के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पेसा कानून के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने ग्रामीणों से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, सफाई रखने तथा नषा मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने नषे के कारण होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाष डालते हुए बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सषक्त बनने का आह्वान किया। उन्होंने स्थानीय भाषा में ग्रामीणों एवं विषेष रूप से युवाओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। गांव विकास के लिए सामूहिक प्रयासों को बल दें। उन्होंने केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब को पक्की छत की सौगात मिली है। कार्य में विभिन्न स्वास्थ्य, षिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारीगण ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनीष भंवर ने ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विकास यात्रा के तहत किये जा रहे भूमिपूजन, लोकार्पण, स्वीकृति पत्रों के वितरण संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र पात्रताधारियों को वितरित किये गए। बडी संख्या में बडी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी – कर्मचारीगण उपस्थित थे

Trending