जोबट

जोबट – जगन्नाथस्वामी जी एवं जन जागृति रथ यात्रा तेली समाज ने किया भव्य स्वागत ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

टांटिया मामा चौराहे पर स्वागत करते समाज जन ।
फोटो 2
फोटो 3

जोबट – जगन्नाथ स्वामी जी एवं जनजागृति रथयात्रा तेली समाज रथ यात्रा का आगमन हुआ। समाज का सर्वांगीण विकास, समाज हित के उद्देश्य, सामाजिक एवं राजनैतिक मूल्य की स्थापना उच्च शिक्षा, रोजगार, राजनैतिक क्षेत्र में उपेक्षा के चलते रविकरन साहू के नेतृत्व में पिछले 4 साल(17 अप्रैल )जबलपुर से शुरू हो कर प्रदेश के सभी 52 जिलों के नगरों ,कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों मैं भ्रमण कर रही है प्र देश की दो लाख किलोमीटर की यात्रा किसी भी समाज की यह सबसे लंबी यात्रा होने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं साथ ही किसी से कोई आर्थिक सहयोग लिये बगैर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है , तेली समाज की जगन्नाथ स्वामी जी एवं जनजागृति यात्रा का नगर के स्वतंत्रता सेनानी टंट्या मामा चौराहे पर आगमन हुआ रथ यात्रा का स्वागत राठौर समाज के समाजजनों ने किया तत्पश्चात जनजागृति यात्रा के प्रभारी रविकरण साहू जबलपुर व संत उमेशदास जी साहू इंदौर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा की प्रतिमा पर तिलक व माला पहना कर पूजा अर्चना कि , आयुषी यश राठौड़ ने मां कर्मा की पालकी अपने सर पर धारण किया और चेतना निर्मल राठौर ने जगन्नाथ पुरी से लाए 108 तीर्थों के जल व रज के कलश की फूल माला अर्पण कर पूजा अर्चना की
रविकरण साहू जबलपुर का राठौड़ समाज के महिला मंडल की संगीता कैलाशचंद्र राठौर और संत उमेशदास जी साहू का राठौड़ समाज के सचिव ओमप्रकाश रामलाल राठौड़, बालकृष्ण राठौड़ ने तिलक माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया , वाहन यात्रा की शुरुआत टंट्या मामा चौराहा से तहसील कोर्ट चौराहा, बस स्टैंड, कृष्ण मंदिर चौराहा, गांधी चौक, सुभाष मार्ग होकर चंद्र शेखर आजाद चौराहे पर सभा के रूप में परिवर्तीत होकर यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा का उद्देश्य बताते हुए रवि करण साहू ने कहा की पूरे प्रदेश में हमारा समाज लगभग 1400 गोत्रो और कई जातियों में बटा हुआ है प्रदेश के सिंगरौली सीधी जिलों मे साय ,गुप्ता, श्यबान, मालवा क्षेत्र में राठौर, राठौड़, साहू परमार चौहान अनेक गोत्रों जातियों में बटा हुआ है पर वास्तव में हम सभी वीर दुर्गादास जी राठौड़ के वंशज मां कर्मा के पुत्र पुत्रीया है मगर जानकारी के अभाव में हम लोग एक दूसरे से दूर हैं इसी पीड़ा ने मुझे इस यात्रा के लिए प्रेरित किया यात्रा का उद्देश्य भी यही है की 70 परसेंट की हमारी संख्या होते हुए भी हम भाई को भाई से मिला नहीं पा रहे हैं । इस यात्रा के माध्यम से मैं आप सबको निमंत्रण देने के लिए आया हूं की आगामी 2 अप्रैल 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में पांच लाख स्वजाती बंधुओं का तेली राठौर साहू समाज का सामाजिक महाकुंभ होगा जिसमें हमारा पूरा तेली समाज उस जगन्नाथ पुरी से लाए कलश में समाहित 108 नदियों के जल की तरह पूरे प्रदेश के सभी गोत्र और जातियों के समाज बंधु एक ही समाज के अंग के रूप में एकत्रित होंगे और संगठित होकर सामाजिक उत्थान और प्रगति के लिए और क्या अच्छा कर सकते हैं इस पर अपने अपने विचार रखेंगे ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनराज राठौड़ राजेंद्र कोदे, मुकेश राठौड़ खट्टाली, दिनेश राठौर, प्रदीप नाना, प्रदीप राठौर, संजय टवली पत्रकार, यशवंत राठोर, मिश्रीलाल राठौड़,पवन राठौड़, शुभम राठौड़ उदयगढ़ विशेष सहयोग रहा।संचालन और समाज के सहसचिव बसंत राठौर एडवोकेट ने किया और आभार गजेंद्र राठौर ने माना ।

Trending