झाबुआ —- आज दिनांक 10 फरवरी 2023 शुक्रवार को अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में यातायात पुलिस ऑफिसर श्री लोकेंद्र खेड़े, श्री रामलाल सिंगार और उनके साथियों ने विद्यालय में आकर सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने प्रार्थना सभा में आकर छात्रों से ट्रैफिक नियमों के कुछ सामान्य प्रश्न पूछे जिसका छात्रों ने अच्छे से उत्तर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि दो पहिया वाहन से आप घूमने जाते हैं तो अपने पालको को दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कीजिये । उन्होंने छात्रों को बताया कि – बच्चों को रोड पर दौड़ना और खेलना नहीं चाहिए। बच्चों को बस व मैजिक में अच्छे से बैठना चाहिए। हाथ और चेहरा खिड़की से बाहर नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने स्कूल के बस व मैजिक ड्राइवरों और कंडक्टरों से वार्तालाप किया और उन्हें यातायात नियमों के बारे में समझाया।
उन्होंने कहा कि ड्राइवरों को ध्यान पूर्वक गाड़ी चलानी चाहिए। गाड़ी चलाते समय मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस व हेडफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। ड्राइवर और कंडक्टर को बच्चों को गाड़ी से उतारते समय अथवा रोड क्रॉस करते समय उनका ध्यान रखना चाहिए। स्कूल वाहन तीव्र गति से नहीं चलाना चाहिए। गाड़ी चलाते समय गुटखा,तंबाकू और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। छात्रों और अभिभावकों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करना चाहिए । छात्रों का जीवन आपकी ड्राइविंग पर निर्भर करता है इसलिए आप ध्यान पूर्वक वाहन चलावें।
सभी छात्र जानकारी को प्राप्त करके बहुत खुश और उत्साहित हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे , प्राचार्य डॉ रितेश लिमये व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। डॉक्टर लोकेश दवे ने छात्रों से कहा कि हमें कम्युनिटी हेल्पर्स से डरना नहीं चाहिए तथा अपनी बातों को उनसे शेयर करनी चाहिए। अंत में डॉ लोकेश दवे ने सभी का आभार व्यक्त किया।