झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की समीक्षा हेतु स्पेशल डीएलसीसी आयोजन संपन्न ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबंधको सम्मानित किया गया

फोटो ।

झाबुआ – 9 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की समीक्षा हेतु स्पेशल डीएलसीसी का आयोजन कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में योजना अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण करने वाले बीओबी पेटलावद के श्री हुकुमचंद डोडियार को प्रमाण पत्र शिल्ड से सम्मानित किया गया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बीओबी पेटलावद के श्री दंडोतिया जी एवं बैंक ऑफ इंडिया पेटलावद के श्री दीपक डामोर जी को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर महोदया द्वारा बैंक शाखा वार योजना की समीक्षा की। सभी शाखा प्रबंधक स्वीकृत प्रकरणों का 1 सप्ताह में अनिवार्यता वितरण करने एवं अधिक से अधिक प्रकरण डायरेक्ट एंट्री द्वारा करने हेतु निर्देशित किया। महाप्रबंधक उद्योग को भी सभी बैंकों में लक्ष्य अनुरूप अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की समीक्षा करते हुए उनकी संतोषजनक प्रगति नहीं होने से क्षेत्रीय प्रबंधक को इस हेतु अवगत कराने का कहा गया। प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निरस्त एवं वापस किए गए प्रकरणों में बैंकों द्वारा क्या कार्रवाई की गई है, प्रकरण वार सप्ताह भर में अवगत कराते हुए। उसमें यथोचित कार्यवाई करने हेतु निर्देशित महाप्रबंधक को किया गया। संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर पुनः फरवरी अंत तक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक के प्रारंभ होने के पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध के संबंध में सभी शाखा प्रबंधकों को उनके यहां स्थापित कैमरों की क्वालिटी अच्छी करने एवं इस तरह की घटना होने पर तत्काल आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में सभी शाखा प्रबंधक, महाप्रबंधक उद्योग श्री वीरेंद्र सिंह एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार भी उपस्थित रहे ।

Trending