कलेक्टर श्रीमती सिंह ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर शुभांरभ किया ।
झाबुआ – 10 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (शुगर एवं ब्लड प्रेशर) का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने भी अपना स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। इसके पश्चात् एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, जिला अधिकारीयों, कर्मचारीयों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं हेल्थ कार्ड प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षम श्री अगम जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री सुनिल कुमार झा, जिला खनिज अधिकारी श्री राकेश करेरिया, प्रभारी पीआरओं श्री सुधीर कुशवाह, जिला नाजीर श्री कमलेश जैन, कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक श्रीमती संध्या कुलकर्णी उपस्थित थे। सभी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर हेल्थ कार्ड प्राप्त किया। जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री जेपीएस ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजा राम खन्ना एवं स्टाफ के द्वारा कलेक्टर महोदय के निर्देश पर यह सुविधा उपलब्ध करवायी गई थी। जिसका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कार्यालयों एवं जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया ।