अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी श्री मनोज कुमार सिंह द्धारा वीसी के माध्यम से स्कूली बच्चो से किया संवाद एवं आगामी परीक्षा के लिए दिए टिप्स ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बच्चों से किया संवाद ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर एवं जिला षिक्षा अधिकारी सुश्री जानकी यादव ने परीक्षा के तनाव को दूर रखने और तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा की तैयारियों के लिए पूरे मनोयोग और कडी मेहनत करते हुए तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चे परीक्षा के दौरान चिंता मुक्त रहते बगैर किसी भय और डर के किस तरह से परीक्षा में उत्साह से सहभागिता करें इसके लिए आवष्यक मार्गदर्षन दिया। बच्चों के रोचक प्रष्नों के उत्तर देते हुए बच्चों को समय बद्धता के साथ कडी मेहनत और एकाग्रता के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विषय संबंधित परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी बच्चों को मार्गदर्षन दिया। कलेक्टर श्री ने कहा प्रष्नों को पढे, उनके अर्थ को समझकर परीक्षा संबंधित तैयारी करें। सिलेबस के नोट्स बनाकर तैयारी करें। बीते वर्षों के प्रष्न पत्रों को हल करें जिससे परीक्षा की तैयारी सरल हो सकें। परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर विषेष फोकस होकर परीक्षा की तैयारी करें। परीक्षा की तैयारी में एकाग्रचित होकर मोबाइल सोषल मीडिया से दूर रहते हुए तैयारी करें। परीक्षा की तैयारी के दौरान अनावष्यक यहां वहां घूमने के बजाए परीक्षा की तैयारी में पूरे मनोयोग से लगे। कई बच्चों ने विषय की कठिनता को सरलता से किस तरह पढे इसके संबंध में प्रष्न किये। जिसके जवाब में कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री सिंह ने बताया परीक्षा को तनाव और फिक्र के बजाए सहज तरीके से लें। समय का प्रबंधन करें। टाईम टैबल से नित्य कर्म के साथ परीक्षा की तैयारी करें। दिनचर्या को ऐसा रखे कि अधिक से अधिक समय पढाई केन्द्रीत हों। अधिक से अधिक रिवीजन करें। खानपान, स्वास्थ्य आदि पर भी विषेष ध्यान दें। मौसम के बदलाव से स्वास्थ्य पर विपरीत असर ना हो ऐसे उपाय जरूर अपनाए। स्कूल के बाद भी घर, होस्टल आदि में पढाई करें। बच्चों ने परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के प्रष्न पूछे जिनके उत्तर पर कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया प्रष्न पत्रों को सरल तरीके से हल करने के तरीके, लिखावट के तरीके के बारे में बारीकियां बताई। प्रष्नों के जवाब देने के तरीके भी बताए। प्रष्नों के प्रभावी जबाव देने के तरीके और महत्वपूर्ण टीप्स भी दिए। प्रष्नों के उत्तर प्रभावी और लिखावट आकर्षक बनाने के लिए सुझाव दिये। कम शब्दों में प्रभावी और आकर्षक लिखावट के साथ कम शब्दों में प्रभावी उत्तर देने की महत्वपूर्ण बातें बच्चों को बताई। बच्चों को समर्पित होकर परीक्षा की तैयारी में लगने, कठिन परिश्रम के साथ इन्टेलिजेन्ट हार्ड वर्क का मूल मत्र दिया। सिलेबस को गंभीरता से देखें। समय के प्रबंधन पर विषेष ध्यान दें। दिनचर्या को सुबह जागने से लेकर सोने तक नियमित रखना होगी। समूह बनाकर प्रष्नों के उत्तर पर चर्चा करें। किताबों के प्रत्येक सिलेबस को पढें। कडे परिश्रम से ही बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। केरियर के साथ-साथ जीवन के निर्माण का समय है। इस समय का बेहतर उपयोग करें। किसी भी स्थिति में बगैर डर भय के पूरा मन पढाई पर लगाए। उन्होंने षिक्षकों से संवाद करते हुए परीक्षा की तैयारियों के लिए बच्चों को सकारात्मक तरीके से प्रोत्साहित करने की बात वीसी के माध्यम से कही। संवाद कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बोरखड, शासकीय कन्या हायर सेंकडरी विद्यालय अलीराजपुर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अलीराजपुर, जोबट, एकलव्य आवासीय विद्यालय अलीराजपुर, शासकीय हाई स्कूल खट्टाली, शासकीय हाई स्कूल सेजावाडा, सीएम राइज स्कूल खंडाला, हाई स्कूल छकतला सहित कई अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान तनाव कम रखने, बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी करने सहित परीक्षा संबंधित तैयारियों को लेकर प्रष्न पूछे, जिनका उत्तर कलेक्टर श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री यादव ने दिया। ई गवर्नेंस के माध्यम से उक्त वीसी की व्यवस्था सुनिष्चित की गई थी। कोर्स का ब्ल्यू प्रिन्ट, परीक्षा की तैयारी हेतु किये गए प्रयासों के बारे में बताया ।

Trending