अलीराजपुर – मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजनान्तर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के पालन को बढ़ावा देने के लिये दिनांक 10 फरवरी को जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले से वरीयता सूची के आधार पर 10 गायो का चयन किया गया, जिसमे चयनित गायों का 03 समय का औसत दुग्ध उत्पादन देखकर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के आधार पर गोपालक श्री वृजेन्द्रसिंह गेहलोत, अलीराजपुर की गिर नस्ल की गाय ने 17.88 लीटर प्रतिदिन का दुध देकर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार राषि 51,000 प्राप्त की, द्वितीय स्थान पर श्री सुनील राठौड़ की गिर नस्ल की गाय ने प्रतिदिन 15.33 लीटर दुध देकर पुरस्कार राषि 21,000 प्राप्त की एवं तृतीय स्थान पर श्री प्रितेष राठौड़ की गिर नस्ल की गाय ने प्रतिदिन 12.5 लीटर दुध देकर पुरस्कार राषि 11,000 जीती एवं शेष प्रतिभागियो को सहभागिता के प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। गौसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 गौरक्षको को प्रषस्ति पत्र दिये गये। पुरस्कार वितरण समारोह कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकूबाला डावर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में श्री गणपत गुप्ता उपाध्यक्ष जिला गौसंवर्धन समिति अलीराजपुर, श्री पानसिंह मावी सदस्य जिला गौसंवर्धन समिति अलीराजपुर, श्री राजेन्द्र टवली, अध्यक्ष गौषाला जोबट, श्री सुनील राठौड अध्यक्ष श्रीराम गौषाला अलीराजपुर, उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा,एवं अन्य गोपालक गौसेवक मैत्री कार्यकर्ता आदि उपस्थिति रहे ।