इंदौर मे 8 एवं 9 फरवरी 2023 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मे आयोजित सम्म्भाग स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे झाबुआ आदर्श कॉलेज पी जी कॉलेज ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता मै झाबुआ कालेज से उन्नति मकवाना ने प्रथम स्थान गोल्ड मेडल जीता मीना निनामा ने सिल्वर मेडल पिंकी वसुनिया गोल्ड मेडल पाशीला भूरिया सिल्वर मेडल स्वीटी भूरिया ने ब्रांज मेडल सोनिया रावत ब्रांज मेडल शिला डामोर् ब्रांज मेडल जीता वही पुरुष वर्ग मे राजेश गणावा एवं ताजिया बबेरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इन बेटियों का प्रशिक्षण व्यायाम शाला मे होता है व्यायाम शाला के पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील बाजपेयी ने इन बेटियों की जीत पर बताया झाबुआ कॉलेज के खेल इतिहास मे पहली बार इन बेटियों ने वेटलिफ्टिंग के बाद पावरलिफ्टिंग मे सात पदक जीते जो की हमारे जिले के लिए गौरव की बात है चैंपियनशिप झाबुआ को जितवाया आयरन गेम्स मे लगातार दूसरी बार झाबुआ कालेज चैंपियन बना जबकि इंदौर वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग का गढ़ है गोल्ड जीतने वाली बेटी उन्नति मकवाना एवं पिंकी वसुनिया का चयन आल इण्डिया युनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ पहली बार झाबुआ कालेज पावरलिफ्टिंग मे आल इण्डिया खेलेंगे व्यायाम शाला मे सुशील पहलवान के देख रेख मे विभिन्न खेलो मे खिलाडी तेयार किये जा रहे है जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे इन कालेज की खिलाडी बेटियों को पावरलिफ्टिंग कास्टंउम् भी व्यायाम शाला ने उपलब्ध करवाये तब ये बेटियां युनिवर्सिटी प्रतियोगिया मे खेल पाई सरकार को स्कूल एवं कालेज मे पर्याप्त खेल सामग्री एवं खेल कास्टंउम् उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि जिले से अधिक खिलाडी प्रतिनिधित्व कर सके व्यायाम शाला मे संसाधन के आभाव मे भी खिलाडी तराशे जा रहे है बिना भेद भाव के खिलाडियों को सहयोग किया जाता है ये बेटियां अभी 3 से5 मार्च 2023 इंदौर मे होने वाली राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतिभागी होंगे अनुशाषित व्यायाम पद्धति सेवा और संश्कार के मन्त्र के साथ व्यायाम शाला निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है व्यायाम शाला के सीनियर खिलाडी गुलाब सिंग उमेश मेडा आदि स्वयम की तेय्यारी के साथ ही इन बेटियों एवं युवा खिलाडियों के प्रशिक्षण मे सहयोग करते है जिला खेल अधिकारी विजय सलाम बाडीबील्डिंग संघ के अध्यक्ष कार्तिक निमा संरक्षक उमंग सक्सेना ललित शर्मा प्रेम सिंग सतोगीया व्यापारी संघ के संजय काठी निरंज सिंग राठौर मनोज आरोरा पूर्व खेल अधिकारी प्रकाश चौहान मनीष व्यास सचिन वेरागी यशवंत भंडारी आदि ने खिलाडियों को शुभकामना दी, व्यायाम शाला की परंपरा अनुसार खिलाडी बेटियों को सम्मानित किया जायेगा उक्त जानकारी व्यायाम शाला के चंदन सिंग एवं राजेश बारिया ने दी