RATLAM

एक्शन मोड में रतलाम पुलिस:शहर में पैदल सर्चिंग के लिए निकले एसपी, आवारागर्दी करने वालों को खदेड़ा

Published

on

एक्शन मोड में रतलाम पुलिस:शहर में पैदल सर्चिंग के लिए निकले एसपी, आवारागर्दी करने वालों को खदेड़ा

रतलाम~~रतलाम शहर में लगातार हो चाकूबाजी और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं के बाद बीती रात रतलाम एसपी स्वयं सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला है। एसपी अभिषेक तिवारी पुलिस अमले के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचे और सर्चिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास चाकू और पंच भी मिला है। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया । एसपी ने बेवजह घूम रहे युवाओं को भी नसीहत दी है । वहीं, शराब दुकानों और आसपास की दुकानों पर भीड़ लगाकर खड़े शराबियों और दुकानदारों को भी लताड़ लगाई । रतलाम शहर में एसपी के पैदल मार्च के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है ।

दरअसल गुरुवार रात दीनदयाल नगर क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में एक युवक की जान चली गई थी जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं, शहर में बीते कुछ दिनों से लगातार चैन स्नैचिंग और चाकूबाजी की घटनाए बढ़ रही थी । जिसे लेकर एसपी अभिषेक तिवारी ने पैदल भ्रमण कर अपराधिक तत्वों की धरपकड़ शुरू की है। वहीं, बेवजह घूमने और आवारागर्दी करने वाले युवाओं को भी अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की नसीहत दी है। मीडिया से चर्चा में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी दिनों में शाम 7:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों और सभी चौराहों पर जारी रहेगी। साथ ही जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। वहीं , शहर में युवाओं के ऐसे ग्रुपो पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी जो युवाओं को भ्रमित कर असामाजिक और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त करने का प्रयास कर रहे है।

Trending