मातृ पितृ पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित:भारतीय संस्कारों के साथ रतलाम पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का निर्माण
रतलाम~~आज हमारे बच्चों में माता पिता के प्रति सच्चा स्नेह जागृत करने व अपने पुरातन संस्कारों के पावन उद्देश्य से रतलाम पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को मातृ पितृ पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम शहर के महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद बलराम भट्ट रहे। श्री पटेल ने कहा कि स्कूल द्वारा आज के युग में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना निश्चित ही सराहनीय है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद ने भी कहा कि चाहे कैसी भी परिस्थिति जीवन में आये पर उन्हें माता पिता के आदर सत्कार में कभी कमी नहीं रखनी चाहिए। प्राचार्य संयोगिता सिंह ने बताया कि स्कूल हमेशा से अपने विद्यार्थियों को संस्करवान एवं सिद्धांतवादी बनाने हेतु प्रयासरत रहता है। श्रीमती सिंह ने यह भी बताया कि इस सत्र से स्कूल द्वारा कक्षा नर्सरी से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्टीम इंटेग्रेटेड सिलेबस बुक्स दी जाएगी जिससे सभी विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पढाई पेरेंट्स पर भार के बिना कर सकें। समाज निर्माण मे स्कूल की जिम्मेदारी हैं की वह स्टूडेंट्स को क्या दे रहा हैं|