झाबुआ

आओ पता लगाए:- और कौन-कौन सी फर्म हैं जो होस्टलों में बिना वर्क आर्डर के सामग्री और बिल प्रदान कर रही है…।

Published

on

झाबुआ से मनोज अरोरा व पीयूष गादीया की रिपोर्ट….

झाबुआ – शासन प्रशासन द्वारा लाखों करोड़ों रुपए की राशि शिक्षा के क्षेत्र में और छात्रावासो मे अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए , राशि का आबंटन किया जाता है । कई होस्टलों में होस्टल अधीक्षको द्वारा आवश्यकता अनुसार सामग्री का क्रय किया जाता है वही सहायक आयुक्त कार्यालय के माध्यम से विभिन्न होस्टल संचालकों को साहब का नाम लेकर सामग्री बिना वर्क आर्डर के प्रदान की जाती और साथ में बिल भी । कुछ ऐसा ही झाबुआ जिले के होस्टलों में सुनने को मिल रहा है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किसके कहने पर यह सामग्री और बिल प्रदान किए जा रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के कई होस्टलों में दो सप्लायर द्वारा अपनी फर्मों के माध्यम से वाटर कूलर और आर ओ वाटर फिल्टर प्लांट प्रदाय किए जा रहे हैं और साथ में फर्मो के बिल भी दिए जा रहे हैं जानकारी मिलने पर पता चला है कि इन फर्मा को इस तरह के सामग्री के लिए किसी भी तरह का कोई वर्क आर्डर नहीं दिए गए । यह भी चर्चा सुनने को मिल रही है कि यह सप्लायर सहायक आयुक्त कार्यालय के किसी साहब का नाम लेकर यह सामग्री विभिन्न होस्टलों में प्रदान कर रहे हैं और साथ में बिल भी दे रहे हैं । प्रश्न यह भी है कि आखिर किस साहब के कहने पर बिना किसी वर्क आर्डर के सामग्री प्रदान की जा रही है और क्यों…..? इसमें यह भी है कि जिस दर पर सामग्री दी जा रही है और बाजार भाव क्या है यदि इसका अध्ययन भी किया जाए तो संभवत: एक बड़ा अंतर देखने को मिलेगा…..? आओ पता लगाएं :- इस जिले में और कौन-कौन सी फर्म है जो कि बिना किसी वर्क आर्डर के होस्टलों में सामग्री प्रदान कर रही है और बिल भी और किस साहब के आदेश पर…..?

Trending