RATLAM

रतलाम के हसन पालिया विवाद में एफआईआर:मोटरसाइकिल गिरने के विवाद में मारपीट करने वालों पर प्रकरण दर्ज, विवाद के बाद गांव में बिगड़ा था माहौल

Published

on

रतलाम के हसन पालिया विवाद में एफआईआर:मोटरसाइकिल गिरने के विवाद में मारपीट करने वालों पर प्रकरण दर्ज, विवाद के बाद गांव में बिगड़ा था माहौल

रतलाम~~रतलाम के हसन पालिया गांव में मोटरसाइकिल गिरने की बात को लेकर हुए विवाद में 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है । रविवार को मोटरसाइकिल गिरने की मामूली बात को लेकर कुछ युवा आपस में भिड़ गए और देखते-देखते मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। गांव में तनाव की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारीयों ने फोर्स के साथ गांव में पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया था । औद्योगिक थाना जावरा पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

दरअसल रतलाम के हसनपालिया गांव में रविवार दोपहर दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। औद्योगिक थाना जावरा से मिली जानकारी के अनुसार पर फरियादी नाबालिक युवक के हाथ लगने से मोटरसाइकिल नीचे गिर गई तभी आरोपी कोनेन, अस्सू , मोईन ,फरीद ,माहीन और अन्य युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी । युवाओं के बीच शुरू हुए इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर औद्योगिक थाना जावरा , नामली और रतलाम से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंचा। विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोग औद्योगिक थाना जावरा शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां नाबालिक युवक की शिकायत पर 10 नामजद और अन्य आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Trending