जोबट – आज परम श्रद्धेया, परम विदुषी साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी जी का गायत्री गोपाल गौशाला गोधाम जोबट में पावन शुभागमन हुआ , इस अवसर सर्वप्रथम श्रद्धा दीदी जी द्वारा गौ माता के चित्र पर पूजन अर्चन माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात गौशाला में स्थित गौ माता की पूजा अर्चना कर गुड़ और हरा चारा दीदी ने अपने कर कमलों से गौ माता जी को जिमाया , तत्पश्चात दीदी जी का ट्रस्टियों सहित उपस्थित महानुभावो द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया ।स्वागत वंदन उपरांत परम गो भक्त , परम पूज्य सदगुरुदेव भगवान के सानिध्य में आगामी मार्च एवं अप्रैल में होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रद्धैया दीदी जी ने समस्त गो भक्तों का आह्वान किया कि , वह उक्त दोनों कार्यक्रमों में शरीक होकर गोरक्षा गौ सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करें । मार्च में चैत्र नवरात्रि के दौरान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गोरक्षा गो संवर्धन को सुनिश्चित करने के लिए विशाल यज्ञ एवं गो कथा तथा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें पथमेड़ा गोधाम के संत एवं देश के शंकराचार्य जी सहित अनेकों साधु संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। अप्रैल माह में सदगुरुदेव भगवान की 31 वर्षीय गो पर्यावरण अध्यात्म चेतना पदयात्रा गुजरात से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी इस अवसर पर गुजरात के छोटा उदयपुर में कथा आयोजन संभावित है , तत्पश्चात मध्यप्रदेश में प्रवेश कर लगभग 2 वर्षों तक मध्य प्रदेश के अनेकों नगरों , ग्रामों में गो चेतना गोरक्षा गो सेवा के संवर्धन के निमित्त भ्रमण करेगी । दोनों कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित नगरजनों , गोभक्तों का आव्हान किया कि, दोनों कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गौ सेवा गौ रक्षा गौ संवर्धन में अपना योगदान सुनिश्चित करें उद्बोधन के उपरांत परम श्रद्धेय श्रद्धा दीदी जी सहित उपस्थित महानुभावों द्वारा गौशाला परिसर में निर्माणाधीन गौशाला का अवलोकन किया एवं अभी तक के निर्माण के प्रति संतोष व्यक्त किया , इस अवसर पर भूमि दानदाता भूरसिंह चौहान , गौशाला ट्रस्ट के राजेंद्र कुमार टवली , जगदीश चंद्र राठौड़ , रजनीकांत वाणी , मेवालाल अग्रवाल, माधव सिंह डावर , सुरवीन चौहान , महेश कुमार राठौड़ , दिलीप वाणी एवं नगर के गणमान्य शिवराम जी वर्मा, शांतिलाल वाणी , सुखदेव राठौड़, कपिल राठौड़ , राजेंद्र कोदे , जयंतीलाल राठौड़ , अशोक वाणी , अनिल नगवाड़िया , बिशनसिंह रिटायर्ड डीएसपी , माखनसिह जी , रंजीत डावर सहित अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे साथ ही मातृशक्ति की ओर से श्री मति मिश्रीबाई राठौड़ , श्रीमती केसरबाई राठौड़ , श्रीमती सरोज टवली , श्रीमती विमला ओझा , श्रीमती राधा राठौड़ , श्रीमती पुष्पा यज्ञराठौड़ सहीत अनेकों मातृशक्ति प्रतिनिधि उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन गोशाला के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ ने किया , प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।