RATLAM

गोसेवक में चयनित शाहरुख ने दिया मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद

Published

on

गोसेवक में चयनित शाहरुख ने दिया मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद

रतलाम 13 फरवरी 2023/  शासन की मैत्री गौ सेवक योजना में शाहरुख पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया कि उनकी योजना की बदौलत से वह रोजगार प्राप्त कर सका है।रतलाम जिले के ग्राम सिमलावदा खुर्द का रहने वाला शाहरुख पटेल एक गरीब किसान परिवार से है जिसके पिता के पास थोड़ी सी भूमि है। हाईस्कूल शिक्षित शाहरुख के पास रोजगार का कोई साधन नहीं था तभी उसको गोसेवक योजना की जानकारी प्राप्त हुई। पंचायत में आवेदन दिया, पंचायत ने उसके प्रस्ताव को पशु चिकित्सा विभाग को भेज दिया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शाहरुख का चयन गौसेवक के रूप में करते हुए उसको माह की ट्रेनिंग पशु पाली क्लीनिक रतलाम में प्रदान की। इसके पश्चात विभाग द्वारा शाहरुख को माह की कृत्रिम गर्भाधान ट्रेनिंग हेतु भोपाल भेजा गया। दोनों ट्रेनिंग के पश्चात शाहरुख को  विभाग द्वारा चिकित्सा किट प्रदान की गई।शाहरुख रोजगार मिलने से प्रसन्न है, पशुओं के उपचार के साथ पशु बधिकरण, कृतिम गर्भाधान संबंधी कार्य से भी उसको अच्छी आमदनी प्राप्त होती है। वह परिवार का मजबूत सहारा बन गया है।

Trending