मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह में 19 जोडे परिणय सूत्र में बंधे
रतलाम 13 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत जनपद पंचायत जावरा में 19 जोडे परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 18 जोडों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदित रीति से तथा 01 जोडे का निकाह काजी साहब द्वारा करवाया गया। आयोजन में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लालाबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणीबाई हाडा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलकाबाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमेन्द्र गोविल, जनपद सदस्य आदि उपस्थित थे।विधायक डा. पाण्डेय एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्याओं को शासन की योजनान्तर्गत 5 चांदी की रकम, टीवी, पंखा, पलंग, गादी, रजाई, तकिया, साडियां, श्रृंगार की सामग्री प्रदान की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई। विधायक डा. पाण्डेय द्वारा 11 हजार रुपए बैंक में जमा राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। वर-वधुओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की इस योजना की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आभार श्री हरिओम पाटीदार ने माना