अलीराजपुर – विकास यात्रा सोंडवा विकासखंड के ग्राम उमरखड सहित अन्य ग्रामों में पहुंची। विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ठकराला, जिला पंचायत सदस्य श्री रायसिंह भयडिया, एसडीएम सुश्री प्रियांषी भंवर, जनपद पंचायत सीईओ श्री वेरसिंह मुझाल्दा सहित गणमान्यजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ठकराला, जिला पंचायत सदस्य श्री भयडिया ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढने का आह्वान किया। विकास यात्रा जिस भी ग्राम में पहुंची ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ ढोल ढमाकों से यात्रा का स्वागत किया। विकास यात्रा को सांसद प्रतिनिधि श्री वकीलसिंह ठकराला ने संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, खाद्यान्न सहित अनेकों योजनाओं से क्षेत्र का विकास हो रहा है। ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कहते हुए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन, कन्याओं के पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्य्रकम में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया ।