RATLAM

नौनिहालों पर मंडराता खतरा, निकल रही विकास यात्रा

Published

on

नौनिहालों पर मंडराता खतरा, निकल रही विकास यात्रा

रतलाम। यह बात अलग है कि मध्यप्रदेश के गांव-गांव शहर में विकास कार्यों को लेकर सरकार विकास यात्रा कर पहुंची रही है, लेकिन रतलाम जिले में महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी भवन जर्जर होकर दम तोड़ रहे हैं। यहां पहुंचने वाले नौनिहालों का जीवन पर अब हर दिन खतरा मंडराता रहता है। समीपस्थ ग्राम धौंसवास का शासकीय आंगनवाड़ी भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जर्जर भवन कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।

भवन जर्जर, गिरने की कगार पर

मिली जानकारी के अनुसार 2011 में नवीन आंगनवाड़ी भवन बनाया गया था, हालात यह है कि बारिश में टपकती है तो उपर बरसाती डालना पड़ता है। जर्जर अवस्था के संबंध में दो-तीन बार विभाग की लिखकर दे रखा है। वैसे महिला बाल विकास विभाग की ओर से पिछले माह विभागीय अधिकारियों ने 8-8 हजार रुपए आंगनवाड़ी के रंगरोगन और सुधार के नाम पर कार्यकर्ताओं के खाते में डाले थे, लेकिन शहर समीपस्थ ग्रामों में ऐसे कई आंगनवाड़ी भवन है जो जर्जर होकर गिरने की कगार पर खड़े हुए है।
Patrika se sabhar

Trending