RATLAM

यात्री सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन:रतलाम रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी स्पेशल यात्री गाड़ियां, तिरुपति ढेहर बालाजी स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलेगी रतलाम

Published

on

यात्री सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन:रतलाम रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी स्पेशल यात्री गाड़ियां, तिरुपति ढेहर बालाजी स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलेगी

रतलाम~~आगामी दिनों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को लेकर पश्चिम रेलवे रतलाम रेल मंडल से होकर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। जिसमें मुजफ्फरपुर से वलसाड के लिए होली स्‍पेशल ट्रेन एवं गोरखपुर- बांद्रा स्पेशल ट्रेन शामिल है । वहीं, तिरुपति ढेहर बालाजी स्पेशल ट्रेन को भी 24 जून तक एक्सटेंशन दिया गया है। जिस से रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

इन यात्री गाड़ियों किया जाएगा संचालन

  • गाड़ी संख्‍या 05269 मुजफ्फरपुर वलसाड स्‍पेशल 09 एवं 16 मार्च, 2023, गुरूवार को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(04.10/04.20 शनिवार) होते हुए शनिवार को 12.30 बजे वलसाड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 05270 वलसाड मुजफ्फरपुर स्‍पेशल 12 एवं 19 मार्च, 2023 रविवार को वलसाड से 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (20.15/20.25 रविवार) होते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्‍या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, शम्‍शाबाद टाऊन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, तेरह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 05301 गोरखपुर बान्‍द्रा स्‍पेशल ट्रेन 14 फरवरी, 2023 मंगलवार को गोरखपुर से 08.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.00/06.10 बुधवार) होते हुए 15 फरवरी, 2023 बुधवार को 16.25 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का खलिलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्‍नौज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम , वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 22 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस यात्री गाड़ी को मिला 24 जून तक एक्सटेंशन

  • पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 09715/09716 ढेहर का बालाजी-तिरुपति-ढेहर का बालाजी स्‍पेशल ट्रेन के फेरे यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पुन: विस्‍तारित की जा रही है।गाड़ी संख्‍या 09715 ढेहर का बालाजी तिरुपति साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 फरवरी, 2023 निर्धारित है, 24 जून, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09716 तिरूपति ढेहर का बालाजी साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 28 फरवरी, 2023 निर्धारित है, 27 जून, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन आईसीएफ रेक से चलेगी तथा इसमें दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, छ: स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन के आगमन प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Trending